रायपुर में गौकशी का मामला : हिरासत में 5 संदेही, मंत्री केदार कश्यप ने कहा – दोषियों पर होगी कार्रवाई
By : hashtagu, Last Updated : January 9, 2025 | 3:01 pm
- जानकारी के मुताबिक, मोमिनपारा के घर में तीन कमरों में बड़े स्तर पर गौ मांस काटने का काम चल रहा था. पुलिस ने 226 किलो में गौ मांस के साथ तराजू, मांस काटने का सामान, लड़की के बड़े टुकड़े, रस्सियां बरामद की है. एक डायरी भी मिली है, जिसमें कई नाम लिखे हैं. कितने किलो किसको गौमांस बेचा, इसकी जानकारी डायरी में लिखी हुई है. घर से खुर्शीद अली नाम के व्यक्ति की आईडी मिली है. पुलिस 5 संदेही को हिरासत में मामले की जांच कर रही है. वहीं इस मामले को लेकर हिंदू संगठन ने नाराजगी जताई है. देर रात चक्काजाम कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.
राजनीतिक संरक्षण में हो रही गौकशी : अमरजीत भगत
राजधानी में गौकशी को लेकर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने नाक के नीचे हो रही गौकशी को राजनीतिक संरक्षण मिलने की बात कही है. उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों में बीजेपी की सरकार है. यदि ऐसा कही हो रहा है तो जिम्मेदार कौन है ? कही न कही राजनैतिक संरक्षण मिल रहा है, क्योंकि ये बीफ कंपनी से चंदा लेते हैं.