अविनाश एलिगेंस बिल्डिंग की ‘घटिया निर्माण’ से मौत का तांडव, ढलाई के दौरान छत जमींदोज
By : hashtagu, Last Updated : January 11, 2025 | 7:49 pm
रायपुर । रायपुर के VIP रोड पर 8 मंजिला इमारत की छत गिर गई। आठवीं मंजिल पर ढलाई के दौरान छत गिरी और छत (The roof collapsed and the roof) पर काम कर रहे सभी मजदूर नीचे गिर गए। इसमें 2 मजदूरों की मौत और करीब 6 मजदूरों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। मरने वालों में एक का नाम रहमत है, जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो सकी है।
- अविनाश एलिगेंस बिल्डिंग (Avinash Elegance Building) की 8वीं मंजिल पर छत की ढलाई का काम चल रहा था, तभी शाम को छत का एक हिस्सा गिर गया। इसके साथ ही सेंट्रिंग प्लेट और लोहे का स्टैंड भी गिर गया। इसके नीचे सभी मजदूर दब गए। घायलों में बिहार के 2 मजदूर भी शामिल हैं। सिर और पैरों में चोट आई है। भास्कर रिपोर्टर मौके पर मौजूद है।
ढलाई के दौरान 8वें फ्लोर से गिरे मजदूर
प्रत्यक्षदर्शी मिस्त्री चंदन ने बताया कि ढलाई का काम चल रहा था। ढलाई के दौरान 8वें फ्लोर पर जितने लोग थे, सभी गिरे और मलबे में दब गए थे। बिहार से आए हमारे 2 टाइल्स वाले मजदूर भी दबे, जिनको गंभीर चोट आई है।
उन्होंने कहा कि फोल्डिंग में लापरवाही बरती गई है। इसलिए हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि वह बिहार के हैं। उनके साथ 26 मजदूर हैं। वह मिस्त्री का काम करते हैं।
10 से 15 फीट मलबा जमा हुआ, हटाने का काम जारी
घटना स्थल पर हटाने का काम चल रहा है। मलबा ज्यादा होने के कारण अभी तक नहीं हट सका है। 10 से 15 फीट मलबा जमा हो गया है, जिसे हटाया जा रहा है। मलबा ज्यादा होने के कारण बॉन्ड वाल को तोड़ा जा रहा है, ताकि लोहे के स्ट्रक्चर को बाहर कर मटेरियल हटाया जा सके।
प्रशासन की टीम बचाव कार्य में जुटी
रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने बताया कि सभी घायल मजदूरों को कौशल्या विहार के VY हॉस्पिटल भेजा गया है। कुछ लोगों को ज्यादा चोट आई है। पुलिस और प्रशासन की टीम बचाव कार्य में जुटी है। वहीं SSP लाल उमेद ने बताया कि मलबा हटाने का काम चल रहा है। जांच के बाद डिटेल में जानकारी देंगे।
जानकारी के मुताबिक, निर्माणाधीन रेसिडेंशियल कॉप्लेक्स में छत की ढलाई चल रही थी. काम के दौरान 7वीं मंजिल से सेंट्रिंग गिरने से 11 मजदूर दब गए. इनमें से 9 को बाहर निकालकर अस्पताल भेज दिया गया, जहां एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. दो मजदूर अभी भी सेंट्रिंग के नीचे दबे हैं. पुलिस प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
यह भी पढ़ें : आगामी सत्र से पांच स्थानों पर छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की होगी स्थापना-विजय शर्मा