दीपक बैज बोले, कैबिनेट को लेकर BJP कंफ्यूज्ड!

By : hashtagu, Last Updated : December 20, 2023 | 1:56 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज (State Congress President Deepak Baij) ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी को ये भरोसा ही नहीं था कि हम सरकार में आ गए हैं। सरकार बना लेने के 15 दिन बाद भी BJP के नेता पूरी तरीके से कंफ्यूज्ड हैं कि मंत्रिमंडल में कौन आएगा और कौन नहीं। इससे शासन का काम प्रभावित हो रहा है, जिनको भी मंत्री बनाना है उनको जल्दी बनाना चाहिए। बैज ने कहा- बीजेपी पूरी तरह से कंफ्यूज्ड है और इसीलिए अपने मंत्रिमंडल का गठन नहीं कर पा रही है। इससे स्पष्ट है कि उसकी नीयत साफ नहीं है।

बीजेपी नहीं चाहती की जनता को मिले लाभ

बिजली बिल हाफ योजना को बंद किए जाने की चर्चाओं को लेकर दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस ने 5 साल तक बेहतर सरकार चलाई। जनता को सीधे लाभ देने का काम किया। बीजेपी की सरकार नहीं चाहती की जनता को लाभ हो, इसलिए वो बिजली बिल हाफ जैसी योजनाओं को बंद करना चाह रही है।

शपथ ग्रहण से पहले ही किसान ने की आत्महत्या

राजीव गांधी न्याय योजना की चौथी किस्त देनी थी, लेकिन इन लोगों ने नहीं दी। वो राशि मिलना किसानों का अधिकार है। हमको पहले से ही आशंका थी कि बीजेपी की नीयत साफ नहीं है। हम जानते थे कि बीजेपी कभी भी किसानों के हक में फैसला नहीं लेगी।

उसी का नतीजा है किसान न्याय योजना की चौथी किस्त जारी न करना। बीजेपी फिर किसानों को आत्महत्या की कगार पर खड़ा कर रही है। इसका उदाहरण नारायणपुर में हुई घटना है। सीएम का शपथ ग्रहण भी नहीं हुआ और नारायणपुर के किसान ने आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ें : पीबीकेएस ने गलती से अनकैप्ड शशांक सिंह को खरीद लिया; नीलामीकर्ता ने उलटफेर से इनकार किया