विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब देने भाजपा विधायक दल को मिले मंत्र ? विस सत्र में कांग्रेस की ये तैयारी

16 दिसंबर से विधानसभा शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। ऐसे में इस बार भाजपा अपने विधायकों को विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए रणनीति बनाई गई।

  • Written By:
  • Updated On - December 14, 2024 / 08:14 PM IST

रायपुर। 16 दिसंबर से विधानसभा शीतकालीन सत्र शुरू (Assembly winter session starts from December 16)हो रहा है। ऐसे में इस बार भाजपा अपने विधायकों को विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए रणनीति बनाई गई। भाजपा के विधायक दल में यह तय हुआ कि कैसे विपक्ष के वार का पलटवार करना है। साथ ही साय सरकार के रिपोर्ट कार्ड को भी विस में रखा जाएगा। इस बैठक में विपक्ष के सवालों का जवाब कैसे देना है इसे लेकर रणनीति बनाई गई।

नए सीएम आवास में हुई विधायक दल की बैठक

बीजेपी विधायक दल की बैठक शुक्रवार की रात नए मुख्यमंत्री निवास में हुई। बैठक में बीजेपी के सभी विधायक और मंत्री मौजूद थे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई बैठक में शीतकालीन सत्र में विपक्ष के सवालों को देने को लेकर रणनीति (Strategy for giving questions to the opposition in the winter session)बनी। इसके साथ ही मंत्रियों को बताया गया कि उन्हें अपने विभाग के कामों की जानकारी कैसे देनी है। बैठक से पहले सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर केक काटकर जश्न मनाया गया।

ये है शीतकालीन सत्र में बीजेपी की रणनीति

बैठक में विधायकों और मंत्रियों को खुलकर कहा गया है कि विपक्ष के सवालों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। वहीं, विधायक अजय चंद्राकर ने कहा की विपक्ष किसी भी विषय को लेकर आ जाए सरकार पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जो काले कारनामे हैं उससे आगे नहीं बढ़ सकती है। वहीं, विपक्ष के तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी तैयारी तो पहले से ही धुंआ-धुंआ हो गई है।

15 को होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक

कांग्रेस विधायक दल की बैठक रविवार को होगी। नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत विधायकों को सरकार को घेरने के मुद्दों को लेकर चर्चा करेंगे। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए विधायकों को रायपुर बुलाया गया है।

कब से है शीतकालीन सत्र

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू होगा। यह सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र में कुल चार बैठकें आयोजित की जाएगी। 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती होने के कारण अवकाश रहेगा।

यह भी पढ़ें:  विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब देने भाजपा विधायक दल को मिले मंत्र ? विस सत्र में कांग्रेस की ये तैयारी