नक्सलियों के मारे जाने पर डॉक्टर रमन सिंह ने कही ये बड़ी बात

राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने नक्सली मुठभेड़ को लेकर कहा कि इस बड़ी

  • Written By:
  • Updated On - October 5, 2024 / 08:57 PM IST

रायपुर। राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान(Science College Ground) में छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने नक्सली मुठभेड़(Naxalite encounter) को लेकर कहा कि इस बड़ी कामयाबी के लिए मैं छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय, गृह मंत्री विजय शर्मा और उनकी पूरी टीम को बधाई देना चाहता हूं, जिनके नेतृत्व में सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन चलाकर 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है।

पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि यह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की दूरदृष्टि और उनकी सोच और कार्यप्रणाली का अहम हिस्सा है। जिसकी वजह से आज इस अभियान में फोर्स को पूरी तरह से सफलता मिली है। इसके लिए फोर्स के जवानों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में अब तक 31 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था। मौके से बड़ी संख्या में ऑटोमेटिक हथियार बरामद किए गए हैं।

नक्सलियों के लिए सुरक्षित स्थान

दंतेवाड़ा रेंज के डीआईजी कमलोचन कश्यप ने बताया कि यह क्षेत्र सभी नक्सलियों के लिए सुरक्षित स्थान माना जाता है। नक्सलियों के बारे में सूचना मिलने पर चार दिन पहले इस ऑपरेशन की योजना बनाई गई थी। 31 नक्सली मारे गए हैं और भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। कंपनी छह मुख्य रूप से इस क्षेत्र में सक्रिय है और उनकी संख्या 100-150 है।