‘ED’ ने आबकारी MD के दफ्तर का ‘तोड़ा’ ताला, ले ‘उड़े’ दस्तावेज!

कल ED की टीम ने कई शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। वहां मिले इनपुट के आधार पर आज ईडी की टीम ने आबाकरी भवन (Excise Building)  में पहुंची।

  • Written By:
  • Updated On - March 30, 2023 / 06:28 PM IST

छत्तीसगढ़। कल ED की टीम ने कई शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। वहां मिले इनपुट के आधार पर आज ईडी की टीम ने आबाकरी भवन (Excise Building)  में पहुंची। जहां अधिकारी नहीं आए थे। ऐसे में आनन-फानन ईडी के अफसरों ने एमडी के रूम का ताला तोड़कर वहां से महत्वपूर्ण दस्तावेजों को लेकर चले गए। इसके बाद से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

बहरहाल, इसकी पुष्टि अभी तक ईडी की तरफ से नहीं हुई है। लेकिन विभागीय कर्मचारियाें ने ईडी द्वारा ताला तोड़कर दस्तावेज ले जाने की बात कह रहे हैं। महापौर एजाज ढेबर (Mayor Ejaz Dhebar) और उनके भाई अनवर ढेबर के घर में दबिश दी गई थी। वहीं शराब कारोबारी बलदेव सिंह भाटिया, भिलाई के होटल संचालक विनोद सिंह के यहां कार्रवाई हुई है। ईडी ने नेहरू नगर निवासी एन उदय राव, शराब कारोबारी पप्पू बंसल खुर्सीपार, अतुल सिंह स्मृति नगर, संजीव फतेपुरिया नेहरू नगर, शराब कारोबारी और केडिया डिसलरी के डायरेक्टर विजय भाटिया, नेहरू नगर कोयला कारोबारी के यहां छापेमारी की थी।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)