छत्तीसगढ़ में ईओडब्ल्यू की कार्रवाई: गहराई से जांच कार्रवाई शुरू
By : dineshakula, Last Updated : May 9, 2024 | 4:20 pm
छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा (Mahadev Satta) ऐप से जुड़े लोगों के घरों में लगातार ईओडब्ल्यू (EOW) की कार्रवाई की जा रही है। आज प्रदेश के कई जिलों में ईओडब्ल्यू की टीम ने एक साथ छापेमारी की है। इसमें राजधानी रायपुर, दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, और कांकेर शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक, ईओडब्ल्यू ने अलग-अलग टीम बनाई है, जिसमें सभी डीएसपी रैंक के अधिकारी शामिल हैं। ईओडब्ल्यू की टीम ने महादेव सट्टा ऐप के बारे में कुछ लोगों के नाम हासिल किए हैं, जिनके आवास और ठिकानों पर छापेमारी की गई है।
इस कार्रवाई में सराफा कारोबारी, पुलिस कर्मी, और महादेव सट्टा ऐप से जुड़े लोगों के नाम हासिल हैं।
चंद्रभूषण वर्मा के घर में छापा
आज ईओडब्लयू की टीम ने निलंबित एएसआई चंद्रभूषण वर्मा के घर पहुंचकर छापेमारी की है। चंद्रभूषण वर्मा के भाई के घर भी ईओडब्ल्यू की टीम ने छापा मारा है।
कांकेर में पहला एक्शन
कांकेर जिले के चारामा में आज ईओडब्लयू की टीम ने पहली कार्रवाई की है। हेड कंस्टेबल विजय पाण्डेय के घर में छापा मारा गया है।
सराफा कारोबारियों के घर रेड
राजधानी से लगे दुर्ग जिले में दो सराफा कारोबारियों के घर पर भी ईओडब्ल्यू की टीम ने छापा मारा है।