ईमानदारी की मिसाल : नोटों से भरा बैग ‘ट्रैफिक’ जवानों ने लौटाया!
By : madhukar dubey, Last Updated : September 10, 2023 | 12:24 pm
- बता दें, शनिवार शाम 7 बजे के करीब यातायात थाना फाफाडीह में तैनात एएसआई बीडी मारकंडे चौक में ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे थे। यहां पर उनके साथ कॉन्स्टेबल संदीप साहू भी मौजूद थे। इसी बीच वहां एक बैग पड़ा हुआ मिला। एएसआई ने चेक किया तो उसके अंदर 10 हजार 500 रुपए थे।
कॉल कर मालिक से किया संपर्क
पुलिस कर्मियों को बैग में रुपयों के साथ ही आधार कार्ड, एक डायरी और कुछ दस्तावेज भी मिले। उसमें लिखे नंबर पर संपर्क किया तो पता चला बैग चौबे कॉलोनी के रहने वाले नवरत्न अग्रवाल का था। इसके बाद उन्हें बुलाकर बैग सौंप दिया गया।
ASP ट्रैफिक ने की इनाम की घोषणा
इस मामले की जानकारी जो रायपुर एसपी ट्रैफिक सचिंद्र कुमार चौबे को पड़ी तो उन्होंने दोनों पुलिस कर्मियों को बुलाकर इस काम के लिए बधाई दी। इसके बाद उन्होंने दोनों पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने और इनाम देने की घोषणा की।
यह भी पढ़ें : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अक्षरधाम मंदिर का किया दौरा
यह भी पढ़ें : बिहार : ‘इंडिया’ में सीटों को लेकर अपनी-अपनी ‘दावेदारी’, अपने-अपने ‘तर्क