रायपुर। अपने तय समय से 5 साल बाद आज रायपुर प्रेस क्लब (Raipur Press Club) का चुनाव हुआ। इस मैदान-ए-चुनावी जंग में प्रेस क्लब का तख्ता पलट हो ही गया। क्योंकि इसके चुनाव की प्रक्रिया को कानूनी अड़ेगबाजी के दम पर पूरे 5 साल तक राज करने का सिलसिला चला। लेकिन समय का पासा पलटा और काबिज पैनल सहित सभी पैनल को करारी शिकस्त देते हुए संकल्प पैनल (Resolution panel) ने बाजी अपने नाम की। इस पैनल में संकल्प पैनल के अध्यक्ष पद पर प्रफुल्ल ठाकुर ने प्रेस क्लब की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया। संकल्प पैनल के प्रफुल्ल ठाकुर अध्यक्ष और महासचिव पद पर संगवारी पैनल के वैभव शिव पांडेय चुने गये। उपाध्यक्ष पद पर संकल्प पैनल के संदीप शुक्ला को जीत मिली।
शनिवार को मोतीबाग स्थित प्रेस क्लब में सुबह 8 बजे से ही गहमा गहमी शुरू हो गई जो शाम 4 बजे तक कायम रहो। मतदान 4 बजे बंद हो गया और बूथ के अंदर जो मतदाता थे वे वोट देकर 5 बजे निकले और इसके बाद मत पत्रों की छंटाई शुरू हुई और रात 8.30 बजे तक पूरे परिणाम सामने आ गए। जिसमें संकल्प पैनल से अध्यक्ष पद पर प्रफुल्ल ठाकुर, उपाध्यक्ष पद पर संदीप शुक्ला, कोषाध्यक्ष रमन हलवाई और संयुक्त सचिव पद पर बमलेश्वर (अरविंद) सोनवानी ने जीत दर्ज की है। वहीं संगवारी पैनल से महासचिव पद पर वैभव शिव पांडेय ने और संयुक्त सचिव तृप्ति सोनी ने जीत हासिल की है
संयुक्त सचिव के लिए तृप्ति सोनी को 232 तो वहीं अरविंद सोनवानी को 194 वोट मिले. कोषाध्यक्ष पद के लिए रमन हलवाई को 218 वोट मिले. वहीं महासचिव पद के लिए डॉ. वैभव शिव पांडेय को 198 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद के लिए संदीप शुक्ला को 298 वोट मिले।
यह भी पढ़ें : जब ‘आडवाणी’ का जिक्र कर मंच पर ‘आंसू’ नहीं रोक पाए PM मोदी
यह भी पढ़ें :Inside Story : पीएम श्री योजना से ‘छत्तीसगढ़’ में होगा शिक्षा ‘क्रांति’ का आगाज! 19 को आएंगे केंद्रीय शिक्षा मंत्री
यह भी पढ़ें : Politics Story : छत्तीसगढ़ में पकी ‘चुनावी’ हांडी! BJP की सियासी ‘दांवपेंच’ में कांग्रेस की राहें कठिन ?
यह भी पढ़ें : Political Story : 400 पार ‘PM मोदी’ के दावे पर ‘इंडिया गठबंधन’ की उखड़तीं सांसें! मोदी सूनामी ‘लगाएगी’ हैट्रिक