DMF फंड में पूर्व IAS रानू साहू तो ‘कस्टम मिलिंग’ में राइस मिलर्स सहित दर्जनों पर EOW में FIR
By : hashtagu, Last Updated : January 29, 2024 | 5:13 pm
इधर, कस्टम मिलिंग प्रकरण में भी आर्थिक अपराध अन्वेष्ण ब्यूरो ने एफआईआर दर्ज किया है। प्रर्वतन निदेशालय के प्रतिवेदन के आधार पर कु प्रीतिका पूजा, प्रबंध संचालक मार्कफेड मनोज सोनी, छत्तीसगढ़ स्टेट मिलर्स एसोशिय के प्रेसिडेंट कैलश रंगूटा, वाईस प्रेसीडेंट पारसमल चोपड़ा, कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर पर अपराध धारा-120 बी, 409 भादिव धारा सहित अन्य धाराएं लगी है।
यह भी पढ़ें : भाजपा की आरक्षण खत्म करने की साजिश : कमलनाथ