डीपीएस भिलाई मामले में FIR दर्ज

By : hashtagu, Last Updated : September 4, 2024 | 2:17 pm

दुर्ग। डीपीएस भिलाई (DPS Bhilai) में 5 वर्षीय छात्रा के साथ कथित लैंगिक छेड़छाड़ (Alleged sexual molestation of 5 year old student) के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर भिलाई के महिला थाना में पॉक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार परिजनों ने मामले के राजनीतिकरण से परेशान होकर स्कूल में टीसी के लिए आवेदन दिया था। इस आवेदन को आधार बनाकर पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज किया है। वहीं कुछ दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर प्रदेश सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए. साथ ही मामले को दबाने के प्रयासों का आरोप लगाया. इतना ही नहीं उन्होंने दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

छात्रा के परिजनों ने दर्ज एफआईआर पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि जब उनके बच्चे के साथ कोई घटना हुई ही नहीं, तो इस मामले में अपराध क्यों दर्ज किया गया. इस पूरे मामले में अब पुलिस फिर से जांच करेगी।

यह भी पढ़ें : विभव को जमानत मिलने पर सुनीता केजरीवाल ने जाहिर की खुशी, स्वाति मालीवाल भड़की