छत्तीसगढ़ में कोविड के नए वैरिएंट JN.1 से पहली मौत, एक्टिव केस 118, रोज़ाना मिल रहे 5 नए मरीज

छत्तीसगढ़ में इस बार संक्रमण की रफ्तार तेज़ मानी जा रही है। 24 मई को पहला केस सामने आया था और महज 23 दिनों में यह आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है।

  • Written By:
  • Publish Date - June 17, 2025 / 12:52 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोविड-19 (Covid 19) के नए वैरिएंट JN.1 से पहली मौत की पुष्टि हुई है। मृतक राजनांदगांव का रहने वाला था और रायपुर के एक निजी अस्पताल में डायलिसिस के लिए भर्ती था। चिकित्सकों को उसमें कोविड के लक्षण नजर आए, जिसके बाद जांच कराई गई और रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह राज्य में नए वैरिएंट से हुई पहली मौत है।

प्रदेश में अब तक कुल 118 एक्टिव कोविड मरीज हैं। इनमें से 42 मरीज सिर्फ पिछले पांच दिनों में सामने आए हैं। सोमवार को राज्य में 10 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई, जिनमें रायपुर और बिलासपुर से तीन-तीन, दुर्ग से दो और सरगुजा तथा महासमुंद से एक-एक मरीज शामिल हैं। फिलहाल 41 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, 9 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और एक मरीज को आईसीयू में रखा गया है।

छत्तीसगढ़ में इस बार संक्रमण की रफ्तार तेज़ मानी जा रही है। 24 मई को पहला केस सामने आया था और महज 23 दिनों में यह आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है। यानी राज्य में औसतन हर दिन पांच नए मरीज मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, कोविड की डेली ग्रोथ रेट 23.1% है जबकि रिकवरी रेट 56.41% है। अनुमान है कि अगले दस दिनों में कुल मरीजों की संख्या 167 तक पहुंच सकती है, जिनमें से 96 मरीज स्वस्थ हो चुके होंगे।

इस महीने अब तक सबसे ज्यादा केस 6 जून को सामने आए, जब एक ही दिन में कुल 17 नए संक्रमित मिले थे। इनमें से 11 रायपुर, 5 बिलासपुर और 1 बालोद से थे। यह नए वैरिएंट के आने के बाद एक दिन में सबसे बड़ा आंकड़ा था।

प्रदेश सरकार ने अस्पतालों और स्वास्थ्यकर्मियों को सतर्क कर दिया है। सैंपल कलेक्शन से लेकर इलाज तक की ट्रेनिंग दी जा रही है और इमरजेंसी स्थितियों से निपटने के लिए मॉकड्रिल भी कराई जा रही है। अब तक रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बालोद, बस्तर, सरगुजा, महासमुंद और बेमेतरा समेत 9 जिलों में कोविड के केस सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से सतर्क रहने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है।