फ्लाई ऐश डंपिंग की होगी जीपीएस ट्रैकिंग! ओपी ने कहा-15 अप्रैल से होगी शुरूआत
By : hashtagu, Last Updated : March 26, 2025 | 9:09 pm

रायपुर। फ्लाई ऐश डंपिंग(fly ash dumping) को लेकर राज्य सरकार ने नया नियम लागू करने का फैसला किया है. पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी ने कहा है कि 15 अप्रैल से फ्लाई ऐश परिवहन में जीपीएस ट्रैकिंग और जियो टैगिंग सिस्टम(GPS Tracking and Geo Tagging System) अनिवार्य किया जाएगा. इस फैसले का उद्देश्य फ्लाई ऐश के अनुचित डंपिंग को रोकना और पर्यावरण संरक्षण को सुनिश्चित करना है।
मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि इस सिस्टम के जरिए फ्लाई ऐश वाहनों की ट्रैकिंग होगी और सुनिश्चित किया जाएगा कि कचरा निर्धारित स्थानों पर ही डंप हो. यह कदम उन कंपनियों और ट्रांसपोर्टर्स पर नकेल कसने के लिए उठाया गया है, जो फ्लाई ऐश को अवैध रूप से फेंक रहे हैं. सरकार का मानना है कि इस निर्णय से नदियों, खेतों और आबादी वाले क्षेत्रों में प्रदूषण कम होगा और औद्योगिक कचरे के अनुशासित प्रबंधन में सुधार आएगा।
यह भी पढ़ें: वह अपना छत्तीसगढिय़ा संगवारी ने गजब ही कर डाला ! ऐसे जीत लिया एक करोड़ रुपए