अखिर कब तक होती रहेगी अंधविश्वास में हत्याएं, पढ़ें, दिल दहला देने वाली घटना

सुकमा जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जादू-टोना के शक में एक ही परिवार के 5 लोगों की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या

  • Written By:
  • Updated On - September 16, 2024 / 12:06 AM IST

जादू-टोना के शक में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या

सुकमा। सुकमा जिले से हत्या (Murder from Sukma district) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जादू-टोना के शक में एक ही परिवार के 5 लोगों की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या (Murder by beating) कर दी गई। जिसमें 3 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

  • जानकारी के अनुसार, यह दिल दहला देने वाली घटना कोंटा थाना क्षेत्र के एतकल गांव की है। यहां जादू-टोना के शक में एक ही परिवार के 5 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। मृतकों की पहचान मौसम कन्ना (60 वर्ष), मौसम बुच्चा (34 वर्ष), मौसम बिरी, करका लच्छी (43 वर्ष) और मौसम अरजो (32) के रूप में हुई है। सभी मृतक ग्राम एतकल के निवासी थे।

वहीं मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटना में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें सवलम राजेश (21 वर्ष), सवलम हिडमा, कारम सत्यम (35 वर्ष), कुंजाम मुकेश (28 वर्ष), और पोडिय़ाम एंका शामिल है। सभी गिरफ्तार आरोपी एतकल गांव के निवासी है। घटना स्थल में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंच चुके हैं। उपरोक्त घटना में शामिल आरोपी पुलिस के कब्जे में है। घटना के संबंध में थाना कोंटा में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

कुछ दिन पहले ऐसी ही हत्या जादू-टोने के शक में बलौदाबाजार जिले में हुई थी। यहां एक ही परिवार के 4 लोगों का हथौड़े से सिर कुचल दिया गया। मृतकों में दो बहनें, भाई और एक साल का एक बच्चा शामिल थे। सभी मृतकों का शव गुरुवार रात को एक मकान में मिला था। इस मामले में भी पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें : गडकरी के पीएम ऑफर बयान पर सीएम साय ने कहा-आलाकमान तय करता है जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें : भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा, हरिद्वार में “Ganges”बैले प्रस्तुत करने का सम्मान और सौभाग्य मिला