रायपुर। पूर्व राज्यपाल व भाजपा के दिग्गज नेता रमेश बैस (Ramesh Bais) ने सक्रिय राजनीति से अलग रहने के संकेत दिये हैं। बता दें कि महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से हटाये जाने के बाद से अटकलें लग रही थी, कि रमेश बैस फिर से सक्रिय राजनीति (Active politics) में उतर सकते हैं।
हालांकि बैस ने बातों में यह भी कहा कि दिल्ली से जो निर्देश मिलेगा, उसका वो पालन करेंगे। महाराष्ट्र से लौटने के बाद से ही रमेश बैस के सक्रिय राजनीति में लौटने की बातें कही जा रही थी। आपको बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल और छत्तीसगढ़ बीजेपी के कद्दावर नेता रमेश बैस को जब अन्य किसी राज्य का राज्यपाल नहीं बनाया गया था, तो पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा था कि उन्हें रायपुर दक्षिण से अपनी किस्मत आजमाना चाहिये।
यह भी पढ़ें : साय सरकार की बड़ी पहल : राज्य के 160 आईटीआई होंगे अपग्रेड
यह भी पढ़ें : बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति पर अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया को सोचना चाहिए : भाजपा