BJP का दामन थामेंगे पूर्व MLA ‘प्रमोद शर्मा और विधान मिश्रा’!

By : hashtagu, Last Updated : February 15, 2024 | 6:08 pm

छत्तीसगढ़। कांग्रेस को करारी शिकस्त देते हुए BJP ने प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई। इसके बाद कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों में भगदड़ के हालात है। ऐसे में तमाम पदाधिकारी और पूर्व विधायक बीजेपी के पाले में आ गए हैं। इसके पीछे कारण भी कि कांग्रेस में गुटबाजी और उसकी पूर्ववर्ती सरकार में हुए घोटाले की वजह से जनत के बीच एक एंटी कंबैंसी बनी हुई हैं। जिसका असर लोकसभा चुनाव में दिखाई देगा।

इन हालात को देखते हुए पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा और विधान मिश्रा (Former MLA Pramod Sharma and Vidhan Mishra) आज बीजेपी में शामिल होने वाले है। जानकारी के अनुसार सीएम विष्णुदेव साय की मौजूदगी में बीजेपी में प्रवेश करेंगे।

गौरतबल है कि बालोदाबाजार के ​पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा विधानसभा चुनाव से पहले जेसीसीजे से इस्तीफा देने के बाद 26 अक्टूबर को कांग्रेस में शामिल हुए थे। पूर्व सीएम अजीत जोगी के निधन के बाद प्रमोद शर्मा ने अमित जोगी के साथ मतभेदों के चलते जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। तब से उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकले लग रही थी। जिसके बाद वे कांग्रेस का दामन थाम लिया था। अब प्रमोद शर्मा आज बीजेपी में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें : CG-विधानसभा में गूंजा ‘बाघों के मौत’ का मुद्दा! महंत ने उठाए सवाल