रायपुर। छत्तीसगढ़ की धर्मनगरी राजिम की कचरा बीनने वाली वृद्ध बिहूला बाई (Old garbage collector bihula bai) को 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Shri Ram Mandir Pran Pratistha) में शामिल होने का न्योता मिला है। एक साल पहले जब श्री राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण का कार्य चल रहा था, तब दिन भर कचरा बिनकर 40 से 50 रुपए कमा कर जीवन यापन करने वाली बिहुला देवार जी ने 20 रुपए राम मंदिर निर्माण के लिए दान दिए थे
छत्तीसगढ़ की धर्मनगरी राजिम की कचरा बीनने वाली वृद्ध बिहूला बाई जी को 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता मिल है। एक साल पहले जब श्री राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण का कार्य चल रहा था, तब दिन भर कचरा बिनकर 40 से 50 रुपए कमा कर जीवन यापन करने… pic.twitter.com/CVdqHX0yjg
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) January 14, 2024
यह भी पढ़ें : पूर्व मंत्री ‘अजय चंद्राकर’ ने लिया संकल्प! मंदिरों में लगाएंगे झाड़ू