खूनी डंपर ने छीन ली छात्रा की जिंदगी, जानें, कैसे बेवजह गई जान
By : hashtagu, Last Updated : November 28, 2022 | 12:34 am
घर जाने से पहले सोशल मीडिया में पोस्ट की थीं खुद की तस्वीरें
आकृति बेहद ही खुश मिजाज लड़की थी। वह अपने खुशी के यादगार पलों को अपने सोशल मीडिया के अकाउंट पर फोटो पोस्ट करती थी।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
आज बेटी की असमय मौत से पूरा परिवार सदमे में है। बैंक में एम्पलाई इनके भाई अंकुर ने सोशल मीडिया में बहन की फोटो पोस्ट कर बड़ी मार्मिक शब्द लिखे, आकृति तू मेरा सब कुछ थी, तेरा जाना मेरा सब कुछ ले गया।
हादसे के पूर्व घर वालों से बोली, आ रही हूं
छात्रा कालेज से कॉल कर घर वालों से बताया था, की वह घर आ रही है। परिवार के सदस्यों के मुताबिक बेटी ने बताया था की उसकी तबीयत अच्छी नहीं है। लेकिन क्या पता किसी को इसके जीवन का यह अंतिम सफर साबित होगा।