रायपुर। स्टेट जीएसटी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को जीएसटी विभाग(GST Department) ने राजधानी रायपुर में बिना ई-वे बिल के पहुंचे समान पर कार्रवाई करते हुए दो ट्रक सामान जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार, नागपुर से बिना ई-वे बिल के दो ट्रकों में (In two trucks without e-way bill)रायपुर लाए गए सामान में मोबाइल एसेसरी, स्पीकर, स्मार्टवॉच और कपड़े की खेप पकड़ी गई है। करीब दो दर्जन कारोबारियों ने यह सामान मंगवाया था, लेकिन जीएसटी नियमों के उल्लंघन के कारण स्टेट जीएसटी विभाग की टीम ने दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
यह भी पढ़ें: दुनिया की कोई भी ताकत कश्मीर में आर्टिकल 370 की वापसी नहीं करा सकती : पीएम मोदी