‘गुरुचरण सिंह होरा’ ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान! बने ‘भारतीय टेनिस’ टीम के मैनेजर
By : hashtagu, Last Updated : September 29, 2023 | 12:33 am
यह हर टेनिस खिलाडि़यों और छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है। छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट करवाने और शतरंज ओलंपियाड मशाल का रायपुर में लाने में अहम भूमिका वाले गुरुचरण सिंह होरा के नाम इतिहास के पन्नों में एक नया अध्याय जुड़ गया है। भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करना गुरुचरण सिंह होरा का ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है। इस टेनिस चैम्पियनशिप में ब्रिक्स सदस्यों देशाें, ब्राजील, रशिया, भारत, चीन, एवं साउथ अफ्रिका की मेंस और वुमेंस टीमें भाग लेंगी। भारत की ओर से मेंस टीम में ध्रुव हिरापारा, अजय मलिक, चिराग दुहान भाग लेंगे। वहीं वहीं वुमेंस टीम में संदीप्ति सिंह राव, तनिशा कश्यप, वैष्णवी अड़कर, कशिश भाटिया अपना दमखम दिखाएंगी।
छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के महासचिव और ब्रिक्स चैंपियनशिप के मैनेजर होरा ने भारतीय टेनिस संघ के अध्यक्ष अनिल जैन और महासचिव अनिल धुप्पर का आभार जताते हुए कहा की आज उनके लिए ऐतिहासिक दिन है। उन्हें भारतीय टीम का मैनेजर बनाया गया, इसके साथ ही अंतराष्ट्रीय टेनिस एकेडमी का लोकार्पण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया। इस अवसर पर उन्हें शामिल होने का अवसर मिला।
यह भी पढ़ें : भारत में अमेरिकी मिशन ने इस साल 10 लाख से अधिक गैर-आप्रवासी वीजा जारी किया