रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पाकिस्तान से जुड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट (drug syndicate) के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। 3 करोड़ की हेरोइन तस्करी केस में पुलिस ने 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों के नाम रविंद्र कुमार साहू और अभिषेक रजक हैं। दोनों आरोपी ड्रग्स की डिलीवरी बॉय की भूमिका में थे।
पुलिस पूछताछ में दोनों ने ड्रग्स सप्लाई की बात कबूल की है। इस गिरफ्तारी के साथ ही अब तक 11 आरोपी इस केस में पकड़े जा चुके हैं। पुलिस आज इस पूरे नेटवर्क को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है।
इस सिंडिकेट का मास्टरमाइंड लवजीत सिंह उर्फ बंटी है, जो पंजाब के गुरदासपुर का रहने वाला है। लवजीत पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाता था, जिसे बॉर्डर पार करवाकर भारत के अलग-अलग राज्यों में भेजा जाता था। छत्तीसगढ़ में इसका मुख्य नेटवर्क सुवित श्रीवास्तव संभाल रहा था।
इस केस की जांच में रायपुर पुलिस के साथ IB, NCB और ATS की टीमें भी जुटी हैं। लवजीत से पूछताछ में सिंडिकेट से जुड़े कई अहम खुलासे हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि रायपुर के कमल विहार सेक्टर-4 स्थित एक फ्लैट को ड्रग्स स्टोर और सप्लाई हब के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। यहीं से छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में हेरोइन भेजी जाती थी। हर सदस्य को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई थी।
इस सिंडिकेट ने सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देने के लिए वर्चुअल नंबर, वॉट्सऐप, टेलीग्राम और नेट कॉलिंग का इस्तेमाल किया। ड्रग्स की डिलीवरी कन्फर्म करने के लिए वीडियो कॉल, लाइव लोकेशन और फोटो भेजे जाते थे। इससे पहचान छिपाकर नेटवर्क तेजी से फैलाया गया।