संजीवनी 108 एंबुलेंस की बदहाली पर हाईकोर्ट की शासन को नोटिस
By : hashtagu, Last Updated : February 3, 2025 | 4:50 pm
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में संजीवनी 108 इमरजेंसी सेवा(Sanjeevani 108 emergency service) के गाडिय़ों की बदहाल स्थिति की खबरों को संज्ञान लेकर जनहित याचिक के रूप में उच्च न्यायालय ने सुनवाई (High Court hearing)की है. चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और न्यायाधीश रविंद्र कुमार अग्रवाल की डिवीजन बेंच ने मामले की सुनवाई की।
इस दौरान चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने संजीवनी 108 के वाहनों की बदहाल स्थिति पर नाराजगी जताई। मामले में विभागीय सचिव से जवाब मांगा गया है।
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने पूरे राज्य में 108 वाहनों की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. सुनवाई में चीफ जस्टिस ने अतिरिक्त महाधिवक्ता यशवंत ठाकुर से पूछा कि आपातकालीन स्थिति में अत्याधुनिक तकनीक सुविधा वाली कितनी एम्बुलेंस हैं ? इसकी जानकारी उपलब्ध कराई जाए. वहीं मामले में अगली सुनवाई 14 फरवरी, 2025 को होगी।
यह भी पढ़ें : यहां तो गजब हाल, कांग्रेस नेता निर्दलीय प्रत्याशी के चुनाव में जुटे, पीसीसी चीफ से शिकायत