भालू की क्रूर हत्या पर हाईकोर्ट सख्त: पीसीसीएफ से मांगा जवाब

By : hashtagu, Last Updated : April 17, 2025 | 1:48 pm

बिलासपुर। (Brutal killing of bear) छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में भालू के साथ हुई दिल दहला देने वाली बर्बरता पर अब हाईकोर्ट ने सख्त (High Court strictly) रुख अपनाया है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने इस मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए वन विभाग को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही पीसीसीएफ (प्रमुख मुख्य वन संरक्षक) से पूरे घटनाक्रम पर शपथपत्र (एफिडेविट) प्रस्तुत करने को कहा है।

केरलापाल नहीं, किस्टाराम का मामला निकला

इस मामले से जुड़ा वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसे पहले सुकमा के केरलापाल गांव का बताया जा रहा था। हालांकि जांच में सामने आया कि यह घटना किस्टाराम थाना क्षेत्र के पुट्ठेपाड़ इलाके की है। वायरल वीडियो (करीब 2 मिनट 20 सेकंड) में साफ दिख रहा था कि कुछ युवक एक भालू को डंडों से बेरहमी से पीटते हैं, फिर उसका मुंह और पंजे तोड़कर उसे तड़पाकर मार डालते हैं। हैरान करने वाली बात यह रही कि घटना स्थल पर महिलाएं और बच्चे भी मौजूद थे, और कुछ ग्रामीण हंसते हुए नजर आए।

2 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ़्तारी

वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग और वाइल्ड लाइफ टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 72 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोपियों की पहचान वंडो भीमा (20) और चंडो देवा (40) के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने कुछ महीने पहले इस भालू को मार डाला था। इन पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

हाईकोर्ट का निर्देश: जिम्मेदारों पर हो सख्त कार्रवाई

हाईकोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा है कि यह मामला सिर्फ वन्यजीवों के प्रति संवेदनहीनता का नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। कोर्ट ने मामले की विस्तृत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने और सभी संभावित आरोपियों की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

रवीना टंडन की बेटी राशा टंडन भी हुईं आहत

भालू की पिटाई का दर्दनाक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा टंडन ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया था। राशा ने लिखा “लोग इतने असंवेदनशील कैसे हो सकते हैं? लोग पीट रहे हैं, भालू दर्द से तड़प रहा है और ये लोग मजा ले रहे हैं। ये बहुत घिनौना है।”

Bhalu

Bhalu