‘शराब दुकान’ कर्मियों की ‘गुंडई’!, दो ‘युवकों’ को पीटा!, VIDEO वायरल

राजधानी के शराब दुकान भाटागांव (Liquor Store Bhatagaon) पर दो युवक शराब लेने गए। इस दौरान ब्रांड नहीं होने और ज्यादा पैसा लेने पर विवाद हो गया है।

  • Written By:
  • Updated On - May 3, 2023 / 05:48 PM IST

रायपुर। राजधानी के शराब दुकान भाटागांव (Liquor Store Bhatagaon) पर दो युवक शराब लेने गए। इस दौरान ब्रांड नहीं होने और ज्यादा पैसा लेने पर विवाद हो गया है। जब इसका विरोध दोनों युवकों ने किया तो कर्मचारी भड़क गए। कहा, जाओ नहीं तो धुनाई कर देंगे। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि कर्मचारियों (employees) ने दोनों युवकों को उठाकर शराब दुकान के गोदाम में बंद कर दिया है। जहां उनकी जमकर लात-घूंसे और डंडे से धुनाई कर दी है।

बहरहाल, अभी पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लिया है कि यह जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि शराब दुकान पर अनाम शराब बेची जा रही है। वहीं औने-पौने दाम वसूले जा रहे हैं। जब लोग ज्यादा पैसे लेने और ब्रांड नहीं होने की शिकायत कर्मचारियों से करते हैं तो उनसे बदसूलकी की जाती है। वैसे ये मामला कोई नया नहीं हैं। क्योंकि शराब दुकानों पर कर्मचारियों की दबंगई और गुंडई की वजह से कोई कुछ नहीं बोलता। आए दिन के किसी ने किसी से मारपीट की घटनाएं सामने आती रहती हैं। हैरतवाली बात है कि रेट से अधिक पैसे लेने की शिकायत को आबकारी विभाग गंभीरता से नहीं लेता है। यही कारण है कि शराब दुकानों पर अराजकता का माहौल है। अब तो शराब दुकानों पर गाली गलौज और मारपीट आम बात हो गई है।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)