आगामी निकाय और पंचायत चुनावों के मद्देनजर ‘भाजपा’ का सदस्यता अभियान के बहाने बड़ा सियासी खेला
By : hashtagu, Last Updated : September 11, 2024 | 7:38 pm
–लक्ष्य को पाने के लिए रायपुर संभाग की सदस्यता बैठक
—क्षेत्रीय संगठन महामंत्री पवन साय सहित अन्य पदाधिकारी रहे शामिल
रायपुर/ छत्तीसगढ. भाजपा(BJP) अपने सद स्यता अभियान(membership campaign) में तेजी लाने और लक्ष्य को पूरा करने के लिए बुधवार को प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर(Office Kushabhau Thackeray) में रायपुर संभाग की सदस्यता टोली की बैठक में रणनीति बनाएगी/ इस दौरान क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, संगठन महामंत्री पवन साय, रायपुर संभाग प्रभारी सौरभ सिंह, प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा सहित नंदन जैन, शिवरतन शर्मा, जग्गनाथ पाणिग्रही, खूबचंद पारख के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे/
बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा कर आगामी कार्ययोजना को मूर्तरूप दिया गया/
भाजपा केंद्रीय संगठन ने तय किए हैं लक्ष्य
भाजपा केंद्रीय कार्यालय दिल्ली में आयोजित सदस्यता अभियान की प्रगति बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ. सहित अन्य राज्यों के पदाधिकारियों को मार्गदर्शन दिया है/ इसमें छत्तीसगढ. भाजपा संगठन को खास तौर पर निर्देश दिए गए हैं कि आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को देखते हुए सदस्यता अभियान को युद्ध स्तर पर जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं/
–नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में दमदारी से लड.ने की भाजपा की तैयारी
भाजपा सदस्यता अभियान के बहाने नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में दमदारी से विपक्षी पार्टी कांग्रेस को पटखनी देने की बड.ी रणनीति है/ शहरी और ग्रामीण वार्डों में बूथ कमेटियों को भाजपा सदस्यता अभियान में उतारेगी/ ताकि हर एक नागरिक को भाजपा के सदस्यता अभियान से जोड.ा जा सके/ गौरतलब है कि २०१८ में कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार को नगरीय निकाय के चुनावों में जबदस्त सफलता मिली थी/ लेकिन अब भाजपा की प्रदेश में सरकार है, ऐसे में भाजपा संगठन के सामने चुनौती है कि आगामी निकाय और पंचायत चुनावों में बड.ी सफलता हासिल की जा सके/