पर्यावरण सुरक्षा के लिए पहल : 18 अगस्त से नंदनवन जंगल सफारी होगा प्लास्टिक फ्री
By : hashtagu, Last Updated : August 17, 2024 | 9:05 pm
रायपुर 17 अगस्त 2024/ जंगल सफारी को पूर्ण रूप से प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए वन मंत्री केदार कश्यप (Forest Minister Kedar Kashyap) के निर्देश और प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यप्रानी सुधीर अग्रवाल के मार्गदर्शन में पर्यावरण संरक्षण के लिए जंगल सफारी प्रबंधन (Jungle Safari Management) ने अहम कदम उठाया है l
जंगल सफारी के निदेशक धम्मशिल गणवीर ने बताया कि अब से जंगल सफारी में आगंतुकों को प्लास्टिक अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही सफारी में प्लास्टिक पैकेजिंग वाले उत्पादों की बिक्री भी प्रतिबंधित होगी l प्लास्टिक के कारण पर्यावरण पर होने वाले दुष्परिणामों के बारे में सतत रूप से पर्यटको को जागरूक किया जा रहा है और जलवायु परिवर्तन के उपायों अन्तर्गत रिसाइकल, रियूज, रिड्यूस के साथ पर्यावरण अनुकूल जीवन पद्धति को आत्मसात् करने पर्यटकों को अवगत कराया जा रहा हैl प्लास्टिक के बेतहाशा उपयोग से पर्यावरण को छति पहुँच रही है शासन द्वारा भी प्लास्टिक के उपयोग को लगातार हतोत्साहित की जा रही है
आम नागरिकों के लिए मंगलवार से रविवार तक सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक खुला रहेगा
नवा रायपुर स्थित जंगल सफारी मे आम नागरिक मंगलवार से रविवार तक प्रतिदिन सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक भ्रमण कर सकते हैँ जंगल सफारी सोमवार को आम नागरिकों के लिए बंद रहेगा
यह भी पढ़ें : कांग्रेस में ‘अपराधियों’ की धाक इतनी बढ़ गई है कि वे ‘कांग्रेस’ के फैसलों में सीधी दखल रखने लगे हैं- केदार गुप्ता
यह भी पढ़ें : भिलाई कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव गिरफ्तार…संविधान और श्वेत ध्वज लहराया
यह भी पढ़ें : देशभर में भाजपा चलाएगी सदस्यता अभियान ! ‘विजया राहटकर’ बनीं छत्तीसगढ़ की प्रभारी…..जानिए किसे ‘कहां’ मिली जिम्मेदारी