Inside story : BJP का बड़ा सियासी दांव! ‘नए पदाधिकारी’ लोस चुनाव में ‘खिलाएंगे’ कमल!

By : madhukar dubey, Last Updated : February 2, 2024 | 10:14 pm

रायपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर BJP की तैयारी जोरशोर से चल रही है। क्योंकि बीजेपी का लक्ष्य है कि लोकसभा की सभी 11 की 11 सीटों पर जीत हासिल करना। इसके लिए बीजेपी मोदी के गारंटी के वादों को लेकर चुनावी मैदान में उतरेगी। क्योंकि विधानसभा चुनाव के दौरान जिन वादों पर बीजेपी की सत्ता वापसी हुई है। ऐसे में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सहमति से छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव (BJP State President Kiran Singhdev) ने संगठन के पदाधिकारियों और कार्यसमिति के सदस्यों की नियुक्ति की है।

बता दें, बीजेपी की सरकार बनने के बाद शीर्ष नेतृत्व ने बीजेपी के नेताओं और मंत्रियों को 11 सीटें जीतने का टारगेट दिया गया है। वैसे इसकी राह बीजेपी के लिए आसान ही दिख रही है क्योंकि इस समय बीजेपी की विष्णुदेव साय की सरकार अपने वादों को पूरा करने के नाते लोकप्रियता के ग्राफ में कांग्रेस से आगे है। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह है। कांग्रेस की अपेक्षा बीजेपी का बूथ मैनेजमेंट सबसे उत्कृष्ट है।

गौरतलब है कि बीजेपी ने जिस तरह से एक आदिवासी चेहरे को सीएम बनने का मौका दिया। वहीं दो डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा सहित अन्य मंत्रियों को नियुक्त किया है। उससे यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीजेपी ने क्षेत्रीय और जातीय संतुलन बनाया है। इसके साथ ही सरकार बनते ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव सहित उनकी कैबिनेट ने मोदी के गारंटी वाले वादे पर आगे बढ़ रही है। वह भी बहुत ही ठोस तरीके से इसके कारण बीजेपी की लोकप्रियता में पहले की अपेक्षा और बढ़त मिली है। वहीं अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की यह टीम लोकसभा चुनाव के मिशन में जुटेगी।

अभी प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में मोदी की लहर चल रही है। ऐसे में बीजेपी सभी 11 सीटें जीतेगी। क्योंकि पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने कांग्रेस की प्रदेश में सरकार बनने के बाद भी मोदी लहर में 9 सीटें जीती थी। इस बार तो प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है। इसका फायदा भी प्रदेश में देखने को मिल रहा है। जाहिर तौर पर डबल इंजन की सरकार में प्रदेश के विकास को द्रुतगति मिलेगी। जिसको छत्तीसगढ़ की जनता समझ चुकी है। क्योंकि कांग्रेस राज में विकास से ज्यादा भ्रष्टाचार के मुद्दे ही गूंज रहे थे। जिस पर अब कार्रवाई भी चल रही है। ऐसे में जनता पीएम मोदी के गारंटी पर ही भरोसा जताएगी।

Bjpoooooo!

Bjpoooooo2

यह भी पढ़ें : रेलवे की परियाेजना पर ‘डिप्टी CM अरुण साव’ ने खोले राज! कांग्रेस राज-मोदी सरकार की तुलना!…VIDEO

यह भी पढ़ें : सेवानिवृत्त IPS राजेश मिश्रा को मिली संविदा नियुक्ति!

यह भी पढ़ें : मंत्री ‘रामविचार नेताम’ ने खुद भोजन चखे और ‘स्वादिष्ट’ बनाने के सुनाए फरमान!