रायपुर। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग (Urban Administration and Development Department) ने राज्य के सभी नगर निगमों के आयुक्तों तथा नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को परिपत्र जारी कर सौर ऊर्जा से संबंधित सभी तरह के कार्य क्रेडा (Chhattisgarh State Renewable Energy Development Agency) के माध्यम से कराने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने नगरीय निकायों में ऊर्जा लागत में कमी लाने ऊर्जा की खपत और बिजली बिल के ऑडिट के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बिजली बचाने और इसके खर्च में कमी लाने के लिए नगरीय निकायों में पारंपरिक ऊर्जा के बदले सौर ऊर्जा और ग्रीन एनर्जी के उपयोग को बढ़ावा देने को कहा है। इससे निकायों का खर्च घटने के साथ ही पर्यावरण भी सुधरेगा।
गौरतलब है कि अभी तक कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार में क्रेडा के बजाए किसी भी एजेंसी से सौर ऊर्जा के काम कराए जा रहे थे। जिसे संज्ञान में लेते हुए उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बड़ा फैसला लेते हुए निर्देश दिए हैं कि अब सौर ऊर्जा के किसी भी कार्य को कराने के लिए क्रेडा ही अधिकृत होंगे।
यह भी पढ़ें : Inside Story : अब ‘नगरीय निकाय’ क्रेडा से ही करा ‘सकेंगे’ सौर ऊर्जा के काम! इसकी बड़ी वजह आई सामने
यह भी पढ़ें :विष्णु देव साय और डिप्टी CM विजय शर्मा ने 15 नए इंटरसेप्टर वाहनों को दिखाई हरी झंडी! जानिए, इसकी बड़ी खासियतें
यह भी पढ़ें :अब अटक-अटक कर नहीं, सांय-सांय जाएगी मितानिन बहनों के बैंक खाते में राशि-विष्णुदेव साय