Jashpur : हाथियों के दल का आंतक! घर तोड़कर घुसे हाथी ने 4 को रौंदा!

By : hashtagu, Last Updated : August 10, 2024 | 3:26 pm

जशपुर। जंगल में भटक रहे हाथी के दल के आतंक से जशपुर जिले (Jashpur district) के हाथी प्रभावित क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। इसी दल में से एक हाथी कहर नगर पंचायत बगीचा के गम्हरिया वार्ड नंबर 9 में कहर बनकर टूट पड़ा। हाथी ने घर को ध्वस्त करते हुए 4 लोगों (Elephant trampled 4) को रौंद दिया। इससे मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई। इसमें पिता, पुत्री, चाचा व पड़ोसी युवक शामिल हैं। मामला बगीचा वन परिक्षेत्र का है। बता दें कि जशपुर का बगीचा ​ब्लाक में लंबे समय से हाथी विचरण कर रहे हैं।

  • जानकारी के अनुसार नगर पंचायत बगीचा के गम्हरिया वार्ड नंबर 9 में शुक्रवार आधी रात 12 बजे अकेले घूम रहे हाथी ने बगीचा में जमकर उत्पात मचाया. वहीं हाथी के हमले से पिता, पुत्री व चाचा की मौत हो गई। शोरगुल सुनकर बचाने आए पड़ोसी युवक को भी हाथी ने मौत के घाट उतार दिया। इसकी सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंच गई है।

इसके बाद वन विभाग ने हाथी के दल को आबादी वाले स्थान से हटाकर जंगल की ओर खदेड़ने की तैयारी कर रही है। ग्रामीणों को रात के वक्त सतर्क रहने के लिए कहा गया है। मशाल आदि जलाकर रखने की हिदायत दी गई है। वहीं हाथी के दलों से दूर रहने की समझाईश दी गई है।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : चली गई GST ज्चाइंट कमिश्नर की नौकरी! इसकी बड़ी वजह