जेपी नड्डा लगाएंगे मंत्री और मंडल-अध्यक्ष के नामों पर मुहर, इधर शाह का मिशन नक्सल खात्मे पर
By : madhukar dubey, Last Updated : December 11, 2024 | 8:01 pm
रायपुर। छत्तीसगढ़ में साय सरकार चुने जाने के एक साल पूरे होने जा रहे हैं। ऐसे में 13 दिसंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दौर (BJP National President JP Nadda round on 13th December)पर आ रहे हैं। जहां उनके सामने साय सरकार के मंत्रियों के काम-काज की रिपोर्ट पेश की जाएगी। इसके अलावा चर्चा है कि एक-दो नाम मंत्री पद के लिए तय करेंगे, क्योंकि साय की कैबिनेट में विस्तार की संभावना व्यक्त की जा रही है। साथ ही अभी तक निगम और मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति (Appointment of corporation and board presidents)होनी है। जिसे लेकर भी भाजपा संगठन में दावेदारों के बीच हलचल मची हुई है। संभावित नामों को लेकर जेपी नड्डा भाजपा संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। जहां विचार-विमर्श के नामों पर मोहर लगेगी। सूत्रों के मुताबिक मंत्री और निगम और मंडल अध्यक्ष पद के लिए नामों की सूची तय कर दी गई है। जिसे अंतिम रूप देने में जेपी नड्डा और अमित शाह हो सकता है कि मिलकर तय करें।
सरकार की रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करेंगे : ओपी चौधरी
राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के दौरे को लेकर प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि भाजपा सरकार सुशासन के तौर पर काम कर रही है. एक साल में ही हमने बहुत काम किया है. आगे और भी करते रहेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे के दौरान 1 साल का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया जाएगा
इधर, अमित शाह 14 दिसंबर से तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे
भाजपा और राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय मंत्री अमित शाह 14 दिसंबर को तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे। इस दौरान वे पार्टी के पदाधिकारियों के अलावा नक्सल हिंसा को खत्म करने की मुहिम में जुटे प्रशासनिक अमले के साथ मैराथन बैठक करेंगे। क्योंकि उन्होंने पिछले बार दौरे के दौरान अमित शाह ने मार्च 2026 तक नक्सलवाद के खात्मे का दावा किया था। इधर, इनके दौरे को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा पार्टी के पदाधिकारी तैयारियों में जुटे हैं।
शाह का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
अमित शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम : डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने अमित शाह के मिनट टू मिनट कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि अमित शाह 14 तारीख की रात 9:00 बजे दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे। 14 दिसंबर को वह रात्रि विश्राम करेंगे।15 दिसंबर की सुबह अमित शाह पुलिस परेड ग्राउंड में प्रेसिडेंट पुलिस कलर अवॉर्ड में शमिल होंगे। इसके बाद उसी दिन वे जगदलपुर के लिए रवाना होंगे।
बस्तर में शाह का डिनर कार्यक्रम है। जिसमें जितने भी पुलिस कमांडर है जिन्होंने नक्सल ऑपरेशन में हिस्सा लिया है. वे शामिल होंगे. इसके बाद दूसरे दिन सुबह में वह शहीदों से जुड़े एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. इस दौरान शाह शहीद परिवार से मुलाकात भी करेंगे। शाह एक कैंप का भ्रमण भी करेंगे. उसके बाद वापस रायपुर आएंगे , जहां एलडब्लूई की समीक्षा बैठक भी होगी। उसके बाद शाम 4:00 बजे के आसपास रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
यह भी पढ़ें: महापौर चुनाव को लेकर सरकार ने जारी की अधिसूचना, वार्डों को ऐसे मिलेगा आरक्षण का लाभ