शराब घोटाला केस: चैतन्य बघेल 5 दिन की ED रिमांड पर, 23 अगस्त तक होगी पूछताछ
By : dineshakula, Last Updated : August 20, 2025 | 12:13 am
रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के बेटे चैतन्य बघेल को रायपुर की स्पेशल कोर्ट ने 5 दिन की ईडी (ED) कस्टोडियल रिमांड पर भेज दिया है। चैतन्य से प्रवर्तन निदेशालय (ED) अब 23 अगस्त 2025 तक पूछताछ करेगी। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ शराब घोटाले और मनी-लॉन्ड्रिंग से जुड़े नए तथ्यों की जांच के तहत की जा रही है।
इससे पहले चैतन्य बघेल न्यायिक रिमांड पर जेल में बंद थे। जैसे ही उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म हुई, उन्हें मंगलवार को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में ईडी ने 5 दिन की कस्टोडियल रिमांड की मांग करते हुए आवेदन दिया, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।
इस सुनवाई के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद कोर्ट पहुंचे और पूरे मामले पर नजर बनाए रखी। ईडी अब चैतन्य से शराब घोटाले में शामिल नेटवर्क, धन के लेन-देन, और राजनीतिक लिंक से जुड़े पहलुओं पर गहराई से पूछताछ करेगी।




