कांग्रेस के 85वें अधिवेशन में ‘माकन-पायलट’ के बीच लंबी बातचीत 

कांग्रेस नेता अजय माकन (Ajay Maken) और सचिन पायलट शनिवार को यहां पूर्ण अधिवेशन (adhiveshan) के दूसरे दिन शुरू होने से ठीक पहले लंबी बातचीत करते देखे गए।

  • Written By:
  • Updated On - February 25, 2023 / 11:41 PM IST

रायपुर (आईएएनएस)| कांग्रेस नेता अजय माकन (Ajay Maken) और सचिन पायलट शनिवार को यहां पूर्ण अधिवेशन (adhiveshan) के दूसरे दिन शुरू होने से ठीक पहले लंबी बातचीत करते देखा गया।

पिछले साल माकन द्वारा बुलाई गई कांग्रेस विधायक दल की बैठक का अधिकांश विधायकों द्वारा बहिष्कार करने के बाद पायलट और माकन दोनों राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ भिड़ गए थे।

शुक्रवार को जब समिति के सदस्य दो बसों से पहुंचे तो मुख्यमंत्री गहलोत और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रभारी माकन एक ही बस में थे। विधायकों द्वारा पार्टी लाइन की अवहेलना करने और समानांतर बैठकें आयोजित करने के बाद दोनों नेता अलग हो गए थे। नाराज माकन ने राजस्थान के प्रभारी कांग्रेस महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया था।

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और गहलोत का मामला अभी तक सुलझ नहीं पाया है और राज्य में चुनाव में अब सिर्फ महीने ही बचे हैं।

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के मुख्यमंत्री बनने की ख्वाहिश का एक और मुद्दा भी बंद होने की जरूरत है। इस पर राज्य और हाईकमान को फैसला लेना है।

आईएएनएस से बात करते हुए सिंहदेव ने शुक्रवार को मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल के 2.5 साल पूरे होने के बाद बदलाव पर जोर देते हुए कहा, “मुख्यमंत्री कौन नहीं बनना चाहता, नए चुनाव में अब महीनों का समय बाकी है, लेकिन आलाकमान को इस पर विचार करना है।”

“अगर कोई राजनीति में है तो वह निश्चित रूप से मुख्यमंत्री बनना चाहता है, अगर कोई क्रिकेट खेलता है तो वह कप्तान बनना चाहता है।”

कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर सिंह देव ने मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की थी लेकिन उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया।