महतारी वंदन कार्यक्रम : साइंस कालेज में ‘CM विष्णुदेव’ करेंगे अध्यक्षता! ट्रैफिक रुट चार्ट जारी और जाम से बचें
By : hashtagu, Last Updated : March 10, 2024 | 12:07 pm
इन रास्तों और जगहों का करें इस्तेमाल
दुर्ग-भिलाई और राजनांदगांव की ओर से आने वाले वाहन टाटीबंध चौक से एम्स के सामने से होकर एनआईटी ग्राउंड में अपना वाहन पार्क करेंगे।
बिलासपुर रोड से आने वाले वाहन सिलतरा बाईपास से टाटीबंध चौक पहुंचकर एम्स के सामने से होकर एनआईटी ग्राउंड में अपना वाहन पार्क करेंगे।
बलौदाबाजार की ओर से आने वाले वाहन शहर के बीच से होकर आश्रम तिराहे से अनुपम गार्डन के बगल से सीएसईबी ग्राउंड डंगनिया में अपना वाहन पार्क करेंगे।
महासमुंद, धमतरी और बस्तर की ओर से कार्यक्रम में आने वाले वाहन पचपेड़ीनाका चौक-रिंग रोड-1-सरोना चौक से कांगेर वैली स्कूल की ओर से यूनिवर्सिटी ग्राउंड में वाहन पार्क करेंगे।
ट्रैफिक पुलिस की अपील
- रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाओं के शामिल होने की संभावना है। जिसके कारण एम्स से आश्रम तिराहे तक यातायात का दबाव अधिक रहेगा। जिससे अन्य लोगों को आने-जाने में असुविधा हो सकती है।
असुविधा से बचने के लिए सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक आश्रम तिराहे से साइंस कॉलेज की ओर और एम्स, टाटीबंध से साइंस कॉलेज की ओर आवागमन के लिए उपयोग नहीं करें। इसकी जगह डायवर्टेड मार्ग से आ-जाकर वे असुविधा से बच सकते हैं।
यह भी पढ़ें : आज दोपहर ‘छत्तीसगढ़ महतारी’ के खातों में होगी धनवर्षा! PM मोदी 2 बजे वर्चुअली करेंगे 655 करोड़ रुपए ट्रांसफर…