सड़क निर्माण गड़बड़ी पर बड़ी कार्रवाई : कांग्रेस जिलाध्यक्ष और अधिकारियों पर एफआईआर
By : madhukar dubey, Last Updated : February 28, 2025 | 9:59 pm

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना(Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana) में भ्रष्टाचार के मामले में ठेकेदार व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवधेश गौतम समेत पीएमजीएसवाय के तत्कालीन अफसरों के खिलाफ किरंदुल थाना में एफआईआर (FIR)दर्ज किया गया है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना विभाग के कार्यपालन अभियंता की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। साथ ही ढाई करोड़ से ज्यादा राशि की रिकवरी की तैयारी चल रही है।
विधानसभा में उठा था मामला
पिछले विधानसभा सत्र में दंतेवाड़ा जिले के धुर नक्सल प्रभावित इलाके मड़कामीरास से हिरोली तक सड़क निर्माण को लेकर कार्रवाई की घोषणा की गई थी।
भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने दंतेवाड़ा जिले में जिला खनिज न्यास निधि (डीएमएफ) मद से पीएमजीएसवाय विभाग को एजेंसी बनाकर हिरोली-डोक्कापारा से मड़कामीरास तक बनाई गई सड़क पर भ्रष्टाचार का मामला उठाया था।
प्रश्नकाल में विधायक अजय चंद्राकर ने इस सड़क पर गड़बड़ी का आरोप लगाया तो डिप्टी सीएम ने निर्माण एजेंसी पीएमजीएसवाय दंतेवाड़ा के 5 अफसरों को सस्पेंड कर दिया था।
ठेकेदार, इंजीनियर , एसडीओ के खिलाफ जांच
एडिशनल एसपी आरके बर्मन ने बताया कि इस मामले में ठेकेदार अवधेश गौतम के अलावा ईई अनिल राठौर, ईई दामोदर सिदार, एसडीओ तारेश्वर दीवान, एई आरबी पटेल, इंजीनियर रविकांत सारथी को आरोपी बनाया गया है। एक सब इंजीनियर की पहले ही मौत हो गई है। ईई अनिल राठौर रिटायर हो चुके हैं। इनके खिलाफ भी जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में आतंकी फंडिंग मामले में एनआईए ने भाकपा माओवादी के सदस्य को किया गिरफ्तार