बालोद। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को सरकारी आवास खाली करने की नोटिस मिलने और उनकी संसद से सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस राष्ट्रव्यापी आंदोलन करने जा रही है। महिला एवं बाल विकास मंत्री व डौंडीलोहारा विधायक अनिला भेंडिया (MLA Anila Bhendia) ने राहुल गांधी के समर्थन में शुरू हुए कैंपेन में हिस्सेदारी दिखाई है। वे लोहारा स्थित अपने घर के प्रवेश द्वार पर हाथों में बैनर लिए हुए दिखाई दीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी ये तस्वीरें साझा की हैं। अनिला भेंडिया ने कहा कि हमारा घर राहुल गांधी जी का भी है, वो आएं और हमारे घर में रहें।
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता जाने के बाद उन्हें सरकारी आवास खाली करने का नोटिस दिया गया है। जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने नेता के लिए ये अनोखा कदम उठाया है। राहुल गांधी को नोटिस मिलने के बाद से छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस के पदाधिकारियों में आक्रोश है।
प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया ने कहा कि राहुल गांधी ने नोटिस मिलने के बाद डिप्टी सेक्रेटरी को पत्र लिखकर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे इस सरकारी आवास से मेरी काफी यादें जुड़ी हुई हैं, जिसे अब मैं खाली कर दूंगा। राहुल गांधी दिल्ली में 11 तुगलक लेन स्थित निवास में रहते हैं, उसे केंद्र सरकार और लोकसभा अध्यक्ष ने खाली करने का आदेश दिया है, तो आज हम सबने यह मन बनाया कि हमारा घर राहुल गांधी जी का भी घर है, वो यहां आएं और हमारे घर में रहें।
मंत्री अनिला भेंडिया ने तस्वीरों को लेकर कहा कि राहुल गांधी जन-जन की बात उठा रहे हैं, ऐसे में हम उन्हें कहीं से भी कमजोर नहीं होने देंगे। उनके मनोबल को हम गिरने नहीं देंगे। यह घर हम राहुल गांधी को समर्पित कर रहे हैं और हमारे नेता के लिए सर्वस्व न्योछावर है। वो देश के लिए लड़ रहे हैं, अगर वो हमारे घर में आकर रहें, तो ये हमारा सौभाग्य होगा। मंत्री अनिला भेंडिया की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।