रायपुर/ खाद्य मंत्री दयालदास बघेल (Food Minister Dayaldas Baghel) ने आज बेमेतरा जिले के नवागढ़ में अनुसूचित जाति प्राधिकरण मद से 99 लाख 31 हजार की लागत से निर्मित हाने वाली जैतखाम का भूमिपूजन (Bhoomi Pujan of Jaitkham) किया। उन्होंने कहा कि बाबा गुरू घासीदास जी ने समाज को एकता, भाईचारे, तथा समरसता का संदेश दिया है। बाबा के आदर्शाें पर चलने का प्रेरणा मिलती है। बाबा ने मनखे-मनखे एक समान का संदेश देकर समाज में ऊंच नीच के भेदभाव को मिटाने का प्रयास किया। गिरौदपुरी धाम में कुतुबमीनार से ऊंचा जैतखाम भी बनाया गया है ।
यह भी पढ़ें : भगवान श्री जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा में ‘CM विष्णुदेव’ ने सोने की झाड़ू से बुहारी लगाई! उमड़ा जनसैलाब…VIDEO