रायपुर। जय जोहार क्लब खरोरा द्वारा आयोजित चार दिवसीय राज्यस्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता (State level football competition) का रंग बिरंगे गुब्बारों को आसमान में छोड़कर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा (Sports and Youth Welfare Minister Tankram Verma) ने शुभारम्भ किया।
मंत्री वर्मा ने संभाग से आये सभी खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन मे हमें कभी घबराना नही है। खेल हमें सिखाता है कि जिंदगी में हार भी जरूरी है, हार से हमें अपनी कमियों का पता चलता है। जिस तरह खेल में जीत-हार होती है वैसे ही जिन्दगी में सफलता और असफलता भी होती है। खेल से प्रेरणा लेना जरूरी है। खेल अनुशासन सिखाता है। अनुशासन से टीम भावना का विकास होता है। खेल से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होता है। जीवन एक खेल की तरह है इसे खेलना जरूरी है।
इस अवसर पर तिल्दा जनपद उपाध्यक्ष टिकेश्वर मनहरे,तिल्दा जनपद सभापति शिवशंकर वर्मा,नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी,जनपद सदस्य सुरेंद्र वर्मा,अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : CG-करदाताओं की सुविधा के लिए ‘EODB’ कक्ष स्थापित! वित्त मंत्री OP चौधरी की पहल