IFS के नाबालिक बेटे ने लिखा, बड़ा अफसर बनकर दुखी रहूंगा , फिर घर छोड़कर चला गया

IFS अधिकारी का नाबालिक बेटे ने एक पत्र में लिखा की मैं बड़ा अफसर बनकर दुखी रहूंगा। फिर आगे लिखा की मुझे मत खोजना मेरी विचारधारा अलग है।

  • Written By:
  • Updated On - December 6, 2022 / 07:00 PM IST

रायपुर। बच्चों के मन और दिमाग पर हर छोटी बात का कितना गहरा असर पड़ता है। उसका अंदाजा लगा पाना किसी के बस की बात नहीं। ये इतने संवेदनशील होते हैं की, परिवार में हर चीज को इस कदर दिल से लगा लेते हैं की माता पिता भी उन्हें नहीं समझ पाते हैं। ऐसा ही एक वन सेवा (IFS)  के उच्चाधिकारी के नाबालिक ने जो किया वह चौंकाने वाला रहा। इनके नाबालिक (minor) बेटे ने एक पत्र में लिखा की मैं बड़ा अफसर बनकर दुखी रहूंगा। फिर आगे लिखा की मुझे मत खोजना मेरी विचारधारा अलग है। इसके बाद वह घर छोड़कर चला गया। जब इसकी जानकारी लेटर के माध्यम से हुई तो घर और प्रशासन में हड़कंप मच गया।

आनन फानन पुलिस तलाश में जुटी

इस हैरतभरी नाबालिक (minor) बेटे की हरकत से पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस अभी अपरहण के शक पर मामले की जांच में जुटी है। उसके जाने के हर एंगल की वह साथ ज्यादा रहता था। कहीं नाबालिक के अपरहण की साजिश के चलते किसी ने पत्र तो नहीं लिखा हैं। क्योंकि शक है की 14 साल के एक नाबालिक इतनी गंभीर बात पर ऐसा कदम उठाया है। बहरहाल, अब क्या सच्चाई है, ये जांच में ही पता चल पाएगा।