रायपुर। बैंक कर्मी को पीटने के बाद मंच से कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह (MLA Brihaspati Singh) ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने वे अपनी हरकत पर गर्व करते अश्लील भाषा का इस्तेमाल करते और बैंककर्मियों को चोर बताते दिख रहे हैं। इस वीडियो को जारी करते हुए भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास (BJP leader Gaurishankar Shriwas) ने कांग्रेस को घेरा है।
बृहस्पति सिंह किसानों के कार्यक्रम में मंच से कह रहे हैं, ‘पत्नी से विवाद हुआ तो दू झापड़ मार दिया तो पड़ोसी को आपत्ति हुई (आपत्ति की जगह बृहस्पति ने भद्दे शब्दों का प्रयोग किया) । बैंक चोरों को मारा तो रामविचार नेताम (भाजपा नेता पूर्व सांसद) ने मुर्दाबाद कहा, राम विचार नेताम चोरी बैंक द्वारा चोरी के पैसा में हिस्सा लेता है, 15 साल से उसका यही आदत है। इसलिए बैंक वालाें को कुछ भी बोलोगे तो कांग्रेस नेताओं का पुतला जलता है’। ( इसके बाद एक अश्लील कहावत का प्रयोग बृहस्पति ने भरी सभा में लोगों के बीच किया, लोगों ने बृहस्पति सिंह के लिए जिंदाबाद के नारे लगाए)।
इस वीडियो के साथ भाजपा के नेता गौरीशंकर श्रीवास ने कांग्रेस पर सवाल उठाए। श्रीवास ने कहा- थप्पड़कांड की अपार सफलता के बाद जिस तरह से बृहस्पति सिंह को बचाया गया, कानून का मजाक बनाया गया। अब ये बेलगाम हो गए हैं, कैसी भाषा का इस्तेमाल करना है वो नहीं जानते हैं। ये उनकी भाषा है या कांग्रेस की ये स्पष्ट करें, बृहस्पति को पूरा संरक्षण मिल रहा है। सत्ता के अहंकार में कांग्रेस के विधायक मंत्री चूर हैं। पहले भी बृहस्पति अधिकारी कर्मचारियों को पीटने की धमकी दे चुके हैं अब वही करने की दिशा में हैं।
हम कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह द्वारा सार्वजनिक मंच पर जनता के सामने प्रयुक्त की गई असभ्य और अश्लील भाषा की कड़ी निंदा करते हैं। उनके कर्मों एवं भाषा से एक गुंडे-बदमाश की ही बू आ रही है। ऐसे लोगों के चेहरे जनता के सामने आना जरूरी है। pic.twitter.com/WVfmkvYpYm
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 7, 2023
बृहस्पति थप्पड़ मामले में बीजेपी कह रही है कि कांग्रेस के सारे नेता अहंकारी हो गए हैं और इस पर बृहस्पति सिंह ने कहा है कि थप्पड़ मारने को लेकर कोई अफसोस नहीं है। पूर्व मंत्री रामविचार नेताम का कहना है कि बृहस्पति से मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गए हैं और इनका सही इलाज होना चाहिए। साथ ही घटना के लिए उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज होना चाहिए।