MLA देवेंद्र यादव को नहीं मिली राहत, फिर भेजे गए जेल

By : madhukar dubey, Last Updated : January 13, 2025 | 7:52 pm

रायपुर। बलौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव (Congress MLA Devendra Yadav arrested in Balodabazar violence case)की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आज रिमांड अवधि समाप्त होने पर उन्हें अदालत में पेश किया गया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने(send to jail on judicial remand for 14 days) का आदेश दिया।

देवेंद्र यादव का बयान :

कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए देवेंद्र यादव ने कहा, “मुझे संविधान और कानून पर पूरा भरोसा है। न्यायालय से जरूर न्याय मिलेगा।” प्रेमप्रकाश पांडे की याचिका पर उन्होंने कहा, “मैं जेल में हूं, बहुत सी जानकारी नहीं मिल पाती। मेरे वकील केस देख रहे हैं।”

बता दें 15 और 16 मई की दरमियानी रात कुछ असामाजिक तत्वों ने गिरौधपुरी धाम में सतनामी समाज के धार्मिक स्थल के पूज्य जैतखाम में तोड़फोड़ की थी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस की इस कार्रवाई से समाज के लोग असंतुष्ट थे और न्यायिक जांच की मांग कर रहे थे। इस बीच गृहमंत्री विजय शर्मा ने न्यायिक जांच की घोषणा की।

यह भी पढ़ें:विकास कार्य में राशि की नहीं होगी कोई कमी ,प्राथमिकता से पूर्ण होंगे विकास के काम – किरण देव