MLA पुरंदर मिश्रा ने छात्राओं को वितरित किया साइकिल

By : hashtagu, Last Updated : September 12, 2024 | 5:05 pm

रायपुर। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय(Swami Atmanand Excellent School) त्रिमूर्ति नगर रायपुर में मुख्य अतिथि विधायक पुरंदर मिश्रा,(MLA Purandar Mishra) विधानसभा रायपुर के करकमलों द्वारा बालिकाओं को सरस्वती साइकिल(Saraswati Cycle)का वितरण किया गया, इस अवसर पर माननीय विधायक जी के द्वारा विद्यार्थियों के लिए प्रार्थना परिसर के पूरे कवर शेड ,वाटर कूलर एवम अन्य कार्यों के लिए पच्चीस लाख रु अपने निधि से देने की घोषणा की गई,विधायक जी ने विद्यार्थियों ,पालकों को नशे की लत,मोबाइल के अधिक उपयोग के दुष्परिणामों पर समझाया,और सही जीवन शैली के लिए प्रेरित भी किया,कार्यक्रम में पार्षद गण श्री गोपाल सोना,श्री राधेश्याम विभार,श्रीमती अंजनी विचार,श्री संजय सोनी एवम अन्य नागरिक गण उपस्थित थे,कार्यक्रम में डॉक्टर दिलीप झा के द्वारा शाला परिवार की ओर से माननीय विधायक जी एवम अथितियों के लिए आभार प्रदर्शन किया गया।