छत्तीसगढ़ में मानसून फिर होगा एक्टिव, अगले 5 दिन गरज-चमक और बिजली गिरने का अलर्ट

इस साल 1 जून से 9 अगस्त तक छत्तीसगढ़ में औसतन 669.5 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से करीब 65% कम है।

  • Written By:
  • Publish Date - August 10, 2025 / 11:30 AM IST

रायपुर।छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम सक्रिय हो गया है। बंगाल की खाड़ी (bay of Bengal) में सिस्टम बन रहा है, जिसके असर से अगले 5 दिनों तक राज्य में  गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का खतरा बना रहेगा। मौसम विभाग ने बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, सुकमा, मुंगेली, कोरिया, सूरजपुर समेत 11 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम वैज्ञानिक एच.पी. चंद्रा के मुताबिक, 13 अगस्त के आसपास बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और पश्चिम-मध्य हिस्से में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के संकेत हैं। इससे बारिश की गतिविधियों में और तेजी आ सकती है।

प्रदेश में अब तक सामान्य से कम बारिश

इस साल 1 जून से 9 अगस्त तक छत्तीसगढ़ में औसतन 669.5 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से करीब 65% कम है।
1 से 9 अगस्त के बीच सामान्य बारिश होनी थी 119.8 मिमी, जबकि वास्तव में सिर्फ 42.4 मिमी ही दर्ज की गई।

संभागवार बारिश का आंकड़ा

  • रायपुर संभाग: रायपुर 595.7 मिमी, बलौदाबाजार 557.6 मिमी, गरियाबंद 537 मिमी

  • बिलासपुर संभाग: बिलासपुर 689.9 मिमी, रायगढ़ 807.5 मिमी, जांजगीर-चांपा 875.1 मिमी

  • सबसे ज्यादा बारिश: बलरामपुर – 1101.1 मिमी

  • सबसे कम बारिश: बेमेतरा – 331.4 मिमी

 पिछले 24 घंटे का मौसम

राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। कोरिया जिले के सोनहत में 70 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 34°C, जबकि पेंड्रा रोड में न्यूनतम तापमान 20.4°C रिकॉर्ड किया गया।

रायपुर का मौसम

राजधानी रायपुर में आसमान आमतौर पर मेघाच्छन्न रहेगा। एक-दो बार गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।