जगदलपुर। सांसद दीपक बैज के प्रतिनिधि सुशील मौर्य (MP Representative Sushil Maurya) को एक आईपीएस ने थप्पड़ (IPS slapped) दिया है। इसके बाद कोतवाली थाने में कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया। सांसद प्रतिनिधि सुशील मौर्य थाने में किसी की पैरवी करने के लिए कोतवाली गए थे। जहां उन्होंने सीएसपी विकास कुमार पर गाली-गलौज देने और थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। जिस पर उन्हाेंने तत्काल सीएसपी को कोतवाली से हटाए जाने की मांग की।
इधर, सूचना मिलने पर जगदलपुर कांग्रेस अध्यक्ष राजीव शर्मा पहुंचे और मीडिया को बताया कि इस पूरे घटना की सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद ही हमलोग कोई एक्शन लेंगे। इधर, कांग्रेस कार्यकर्ताआें में इस घटना को लेकर बेहद आक्रोश है। उनका कहना था, सीएसपी आए दिन लोगाें के साथ मारपीट करते हैं। इन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
इनपुट (सुमीत सेंगर)