पूर्व विधायक के रिश्तेदार की नक्सलियों ने की हत्या
By : hashtagu, Last Updated : March 4, 2025 | 4:06 pm
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बीती रात नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या (Naxalites killed a villager)कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, घटना चिंतागुफा थाना क्षेत्र के ग्राम पेंटापाड़ की है। मृतक बुजुर्ग पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के रिश्तेदार(Relatives of former MLA Manish Kunjam)थे।
नक्सलियों के आतंक की वजह से गांव में दहशत
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बीती रात नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, घटना चिंतागुफा थाना क्षेत्र के ग्राम पेंटापाड़ की है। मृतक बुजुर्ग पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के रिश्तेदार थे। हत्या के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। मृतक की पहचान 65 साल के कलमू हिड़मा के रूप में की गई है,जो पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के छोटे ससुर थे।
पुलिस के मुताबिक,हिड़मा थाना चिंतागुफा क्षेत्र के ग्राम पेंटापाड़ में रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे हैं। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। बीते महीनों में कई बड़े नक्सली कमांडर मारे गए हैं या सरेंडर कर चुके हैं। इससे नक्सलियों की कमर टूट चुकी है। अब जो बचे हैं,अपनी उपस्थिति दिखाने के लिए छुटपुट वारदातो को अंजाम दे रहे हैं और निर्दोष ग्रामीणों को निशाना बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें: महापौर मीनल चौबे निगम दफ्तर पहुंचकर पदभार को संभाला