अब ‘विधानसभा भवन’ पर चढ़ा सियासी बुखार!, बृजमोहन ने पूछे भूपेश से सवाल
By : madhukar dubey, Last Updated : May 25, 2023 | 12:31 pm
इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था, संसद के नए भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से ही कराना चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं, यह दर्शाता है कि मोदी सरकार संविधान को नहीं मानती है। कहा, बीजेपी आदिवासी विरोधी है, नहीं तो राष्ट्रपति से ही उद्धाटन कराते है।
इनके इस बयान के बाद BJP भी भूपेश को घेरने में जुटी है। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agarwal) ने भूपेश अौर कांग्रेस को सवालों के कटघरे में खड़ा करते हुए विधानसभा भवन के भूमि पूजन सोनिया गांधी और राहुल गांधी से कराने जाने को लेकर पलटवार किया है। कहा, छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,कांग्रेस पार्टी बताएं किस हैसियत से सोनिया गांधी जी,राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का भूमि पूजन किया था?।
कांग्रेस पार्टी की दोगली राजनीति हर दिन नए रूप में दिखती है। नई दिल्ली में बने नए संसद भवन का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं तो ये कांग्रेसी कहते हैं राष्ट्रपति से क्यों नही कराया जा रहा। अब जब कार्यक्रम महीने पहले से तय है तो इन कांग्रेसियों का ऐसा कहकर अनर्गल प्रलाप करना उनकी घटिया राजनीति को प्रदर्शित करता है। ऐसा प्रतीत होता है की उनकी मंशा सिर्फ मोदी जी को और राष्ट्रपति जी को अपमानित करने की है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,कांग्रेस पार्टी बताएं किस हैसियत से सोनिया गांधी जी,राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का भूमि पूजन किया था?
कांग्रेस पार्टी की दोगली राजनीति हर दिन नए रूप में दिखती है। नई दिल्ली में बने नए संसद भवन का लोकार्पण… pic.twitter.com/3P3mGzdu97
— Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) May 25, 2023
यह भी पढ़े : भूपेश बोले, नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से कराना चाहिए!