सीजी सूचना आयुक्त की पोस्टिंग में अब ये लोचा ! क्यों घट गई धुरंधर दावेदारों की संख्या

By : hashtagu, Last Updated : May 14, 2025 | 8:53 pm

रायपुर। बड़ी हसरतें पाले हुए थे मन में! क्या पता आवेदनों की दावेदारी सटीक बैठी तो साहब छत्तीसगढ़ के सूचना आयुक्त (Information Commissioner of Chhattisgarh)की कुर्सी और तख्तोताज नसीब हो जाए। लेकिन देखिए किसी गोटी सेट होती है, मतलब बात योग्यता की। क्या पता था, धुरंधर दावेदारी में कुछ ऐसी शर्ते सरकार ला देगी, जिससे उनके सपनों पर पानी फिर जाएगा।

इस वजह से अब 163 आवेदकों में से 51 को ही इंटरव्यू(Out of 163 applicants only 51 were interviewed) देने का अवसर मिलेगा।28 मई को न्यू सर्किट हाउस में इंटरव्यू होंगे। फैसला साक्षात्कार लेने वालों के पाले मे है। 25 वर्षों के अनुभव की नई शर्त जुड़ने से कई दिग्गज आवेदक भी दौड़ से बाहर हो गए हैं। चर्चा है कि बड़ा गजब हो गया। लेकिन सही भी है मापदंड में अनुभव को तरजीह तो मिलनी ही चाहिए। खैर इसमें आईएएस, आईपीएस और पत्रकार भी हैं। देखते हैं किसकी मुराद पूरी होती है, जिसकी भी होगी, उसका भी पूरा ब्यौरा आने वाले दिनों में सामने आएगा ही, विवास्पद न हो। आशा है कि पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी।

ये कमेटी बनी है

सीआईसी और आईसी तय करने के लिए शासन ने सर्च कमेटी बनाई है। मनोज कुमार पिंगुआ की अध्यक्षता वाली कमेटी में निहारिका बारिक, सोनमणि बोरा व अविनाश चंपावत भी शामिल हैं। बैठक में जानकारी दी गई कि 172 आवेदकों ने 231 आवेदकों लगाए हैं।

आयुक्त के लिए 28 को इन आवेदकों का होगा साक्षात्कार

10 से 12 बजे तक

आलोक मिश्रा, अमृत जालजो, डॉ. आनंद ए. वर्गीस, आनंद शुक्ला, अनुज कुमार पटेल, अरुण उपाध्याय, अशोकगिरी गोस्वामी, भानुप्रताप सिंह, बृजेश कुमार मिश्रा, दीपा दास, देवी प्रसाद चंद्राकर, फनींद्रनाथ मलाकर घनाराम साहू, केशव केदार नाथ शर्मा, कीर्तन प्रसाद श्रीवास, कृष्णनंदन सिंह, ललित कुमार सोनी, महेश कुमार शर्मा, मनोज कुमार और मनोज राय।

12.30 से 1.30 बजे तक

मनोज सिंह बघेल, नरेंद्र कुमार बाघमार, नरेंद्र सिंह चावला, नीरज गजेंद्र, प्रदीप राजगीर, प्रदीप शर्मा, प्रहलाद कुमार निषाद, प्रमोद ब्रम्हभट्ट, राजेश अग्रवाल, राजेश कुमार श्रीवास्तव, राजेश कुमार सिंह व राजेश लाहोटी।

2.30 से 5.30 बजे तक

राजेश रंजन सिन्हा, रजनीश चंद्राकर, रुद्र अवस्थी, संदीप कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार अलंग, संजय कुमार दुबे, संजय कुमार सिन्हा, संजय पिल्ले, संतोष कुमार शर्मा, सरणजीत कौर, शिरीष चंद्र मिश्रा, सुनील राय, सुरेंद्र कुमार, सुरेंद्र पांडेय, त्रिलोकचंद महावर, उमाकांत त्रिपाठी, उमेश अग्रवाल, विजय लांजे तथा विवेक वार्ष्नेय।

मुख्य सूचना आयुक्त : इस पद के लिए सीएस अमिताभ जैन, पूर्व सीएस आरपी मंडल समेत 9 लोगों ने दावेदारी की थी। इनका साक्षात्कार हो चुका है। इसी महीने मुख्य आयुक्त और आयुक्तों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें :नक्सल ऑपरेशन पर प्रेस ब्रिफिंग : मिशन सिंदूर की तर्ज पर होगा नक्सली संगठनों का खात्मा, ऐसे ध्वस्त हो रहा लाल आतंक