छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष को पत्र लिखा था। इसके जवाब में भाजपा के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी (OP Chowdhary) ने भूपेश पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा, अभी साढ़े चार साल तक क्या सोए हुए थे। अब चुनाव में जनता के बीच जाने के लिए आपके पास कोई मुद्दा नहीं है तो ऐसे में खुद की नक्कारी को केंद्र सरकार मत फोडि़ए।
पूछा, आप ही के पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने विधानसभा में डीएमएफ फंड में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया तो आप तो उनको हटाने के लिए दिल्ली में ही डेरा डाल दिए। केंद्र को जिम्मेदार बता रहे हैं, आपको तो आप ही के मंत्री टीएस सिंहदेव ने 16 लाख गरीबों के आवास नहीं बन पाने के कारण पंचायत विभाग के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इतना ही नहीं, आप ही के मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने अपने जिले में डीएमएफ फंड को लेकर पत्र लिखा था, वहां के प्रशासनिक अधिकारी पैसे का बंदरबांट कर रहे हैं।
केंद्र पर आरोप लगाने से पहले खुद अपने गिरेबां में झांके भ्रष्टाचार के पोषण और समर्थक भूपेश जी के बारे में जनता देख और समझ आ रही है। पहले तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास प्रदेश की जनता को बताने के लिए कुछ है ही नहीं, इसलिए हर बात का ठीकरा वह केंद्र पर फोड़ने की कोशिश करते हैं। मुख्यमंत्री जी जरा अपने मंत्री टीएस सिंह देव, मंत्री जयसिंह अग्रवाल और छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के पत्र का जवाब दे दीजिए क्योंकि वह पत्र छत्तीसगढ़ की जनता के हित से जुड़े हैं।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)