BJP और ED के बीच ऑर्गनाइज्ड पॉलिटिकल सिंडिकेट! सुशील का Tweet
By : madhukar dubey, Last Updated : May 9, 2023 | 8:24 pm
रायपुर। कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला (Sushil Anand Shukla) ने कहा आज ईडी की कार्रवाई को लेकर ट्विट किया है। उन्होंने लिखा भाजपा और ED के बीच ऑर्गनाइज्ड पॉलिटिकल सिंडिकेट बना हुआ है, वो भाजपा के राजनीतिक एजेंडे के अनुसार काम कर रही है, इससे पहले हुई कार्रवाई में भी ED के अधिकृत प्रेस नोट जारी करने के 3 दिन पहले ही रमन सिंह ने प्रेस नोट जारी कर दिया था। अभी भी न अवैध शराब जप्त हुई, न नकली होलोग्राम जप्त हुए, सीधे काल्पनिक कहानी बनाकर सरकार को बदनाम करने का षडयंत्र रचा गया है।
भाजपा और ED के बीच ऑर्गनाइज्ड पॉलिटिकल सिंडिकेट बना हुआ है, वो भाजपा के राजनीतिक एजेंडे के अनुसार काम कर रही है, इससे पहले हुई कार्रवाई में भी ED के अधिकृत प्रेस नोट जारी करने के 3 दिन पहले ही रमन सिंह ने प्रेस नोट जारी कर दिया था।
अभी भी न अवैध शराब जप्त हुई, न नकली होलोग्राम… pic.twitter.com/Pj1qEZXblJ— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) May 9, 2023
यह भी पढ़ें : ED की बड़ी चूक! MLA देवेंद्र यादव की संपत्ति अटैच नहीं, देखें VIDEO