डबल इंजन की सरकार में प्रदेश का हो रहा समग्र विकास : प्रशांत सिंह ठाकुर
By : hashtagu, Last Updated : April 8, 2025 | 12:28 pm

- छत्तीसगढ़ में बिछ रहा रेलवे का जाल
- 8,741 करोड़ रुपये से 615 किमी बिछेगी रेलवे लाइन
जांजगीर/ (Bouble engine in the state) प्रदेश में डबल इंजन की सरकार समग्र विकास कर रही है। प्रदेश में नित नए विकास कार्य हो रहे हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रदेश के लिए रेल का खजाना खोला है। प्रदेश भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी प्रशांत सिंह ठाकुर (State BJP social media in-charge Prashant Singh Thakur) ने बताया कि पीएम श्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को 18,658 करोड़ रुपये की लागत वाली चार रेलवे मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इनमें 8,741 करोड़ रुपये छत्तीसगढ़ में 615 किमी की रेलवे लाइन बिछाने में खर्च होंगे।
खरसिया-नया रायपुर-परमलकासा नई रेल लाइन –
ठाकुर जी ने बताया कि रेल मंत्रीअश्विनी वैष्णव जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में खरसिया-नया रायपुर-परमालकसा के बीच नई रेल लाइन प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इससे राज्य में रेलवे की कनेक्टिविटी बदलने वाली है। 8,741 करोड़ रुपये की लागत वाला ये प्रोजेक्ट रेलवे के टॉप 10 प्रोजेक्ट में शामिल है।
जांजगीर चांपा को भी मिलेगा लाभ : ठाकुर
प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी श्री ठाकुर ने बताया कि खैरागढ़ से परमलकासा तक नई रेलवे लाइन, बिलासपुर और रायपुर बाईपास से गुजरते हुए छत्तीसगढ़ को सीधे महाराष्ट्र से जोड़ेगी। इस रेलवे लाइन के बनने से बलौदाबाजार तक ट्रेन की पहुंच हो जाएगी। इससे सीमेंट फैक्ट्रियों सहित नए उद्योगों की स्थापना हो सकेगी। यह रेलवे लाइन रायगढ़, जांजगीर-चांपा, सक्ती, बिलासपुर, बलौदाबाजार, रायपुर, दुर्ग और राजनांदगाव को भी जोड़ेगी।
जांजगीर-चाम्पा जिले की धार्मिक नगरी शिवरीनारायन इस रेल लाइन के माध्यम से सीधे राजधानी से जुड़ेगी। ठाकुर ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी का प्रदेश को सौगात देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी को प्रदेश में विकास की गति बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया है।