PM मोदी दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदेभारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे. पीएम मोदी

  • Written By:
  • Updated On - September 16, 2024 / 04:33 PM IST

दुर्ग- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) आज सोमवार को दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस(Durg-Vishakhapatnam Vande Bharat Express) का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे. पीएम मोदी दोपहर 4:15 बजे वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे. जानकारी के मुताबिक, सप्ताह में छह दिन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा मिलेगी. अब 565 किलोमीटर दूरी केवल आठ घंटे में पूरी होगी. बता दें कि, इस ट्रेन की नियमित सेवा 20 सितंबर 2024 से शुरू होगी. यह ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी और यात्रियों को हाई-स्पीड ट्रैवल का नया अनुभव प्रदान करेगी. इस वंदे भारत एक्सप्रेस में कुल 16 कोच होंगे. नई वंदे भारत भगवा रंग के साथ चलेगी, जो नारंगी रंग की है. साथ ही पुराने मॉडल की तुलना में इसके फीचर्स में भी कई बदलाव किए गए हैं।
16 कोच के साथ चलेगी यह ट्रेन ।

दुर्ग से विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन दुर्ग से सुबह 5.45 बजे रवाना होकर 6:08 बजे रायपुर व 6:38 बजे महासमुंद पहुंचेगी. इसके बाद 7:15 को ओडिशा के खरियार रोड, 8 बजे कांटाबांजी, 8:30 को टिटिलागड़, 8:45 बजे केसिंगा और 10:50 को रायगढ़ा पहुंचेगी. इसके बाद ट्रेन 11:30 बजे आंध्रप्रदेश के पार्वती पुरम, 12:35 को विजयनगरम और वहां से दोपहर 1.45 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी. विशाखापट्नम से वहां से दोपहर 2.50 को वापसी के लिए रवाना होगी. यहां से निकलकर 3:33 बजे विजयनगरम, शाम 4:36 बजे पार्वती पुरम, 5:13 बजे रायगढ़ा, 6:50 बजे केसिंगा, 7:05 को टिटलागढ़, 7:35 को काटाभांजी, 8:20 को खरियार रोड, 9 बजे महासमुंद, 10:19 को रायपुर और रात 10.50 बजे दुर्ग पहुंचेगी।